2 मई 2025 - 17:06
अमेरिका की शरारतों पर नजर रखे वार्ताकार टीम 

परमाणु मुद्दा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आज परमाणु ऊर्जा जीवन के सभी क्षेत्रों, विशेषकर कृषि, चिकित्सा और प्रौद्योगिकी में हमारी पूंजी का हिस्सा है और इससे कभी समझौता नहीं होगा।

ईरान और अमेरिका के बीच तीन दौर की अपरोक्ष वार्ता के बाद अगली मीटिंग कब होगी इस को लेकर संशय बना हुआ है। अमेरिका की ओर से लगातार नकारात्मक बयानबाजी के बाद अब तेहरान के इमाम जुमा ने ईरानी वार्ताकार टीम को अमेरिका की हरकतों ओर शरारतों पर नजर बना रखने को कहा है। 

तेहरान के इमामे जुमा आयतुल्लाह काज़िम सिद्दीकी ने अपने नमाज़ के खुतबों मे अमेरिका के साथ चल रही अप्रत्यक्ष वार्ता की ओर इशारा करते हुए टीम को आदेश दिया कि वे वाशिंगटन की ओर अंतर्राष्ट्रीय समझौते का वर्षों तक उल्लंघन करने का आपराधिक रिकार्ड सामने रखें और अमेरिकी टीम को शरारत और बुराई करने का मौका न दें।

तेहरान के इमाम जुमा ने कहा कि जेसीपीओए (ईरान-अमेरिका परमाणु समझौता) एक सबक है, हालांकि, वरिष्ठ नेताओ  और देश के नेतृत्व की देखरेख मे वार्ताकार सतर्क और चौकस हैं।

उन्होंने कहा कि परमाणु मुद्दा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आज परमाणु ऊर्जा जीवन के सभी क्षेत्रों, विशेषकर कृषि, चिकित्सा और प्रौद्योगिकी में हमारी पूंजी का हिस्सा है और इससे कभी समझौता नहीं होगा।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha